लखीमपुर खीरी में बुधवार को एक खेत में दो दलित नाबालिग किशोरियों के शव पेड़ से लटके मिले. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी छोटू समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने पॉक्सो, रेप, हत्या समेत गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. परिवार ने तीन लोगों पर बच्चियों का अपहरण कर रेप और फिर हत्या करने का आरोप लगाया था. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के नाम छोटू, जुनैद, सुहैल, आरिफ, करीमुद्दीन, हाफिजुरहमान हैं. ये सभी आपस में दोस्त हैं.
#Lakhimpur #UttarPradesh #YogiAdityanath #UPPolice #BJP #Dalit #ViralVideo #HWNews #LakhimpurKheri #PostMortemReport #UttarPradeshPolice